Facebook, Instagram,Twitter भारत में बैन?
भारत में तीन महिने पहले सरकार ने निकले थे नए IT रूल्स जिसके लिए सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म यानी Facebook, Instagram, Twitter को पालन करने थी,लेकिन तीनों में से किसी ने कुछ भी जवाब नही दिया सरकार को और यह तीन महीने ऐसे ही निकल गए फिर 26 मई इन नियम को स्वीकार करने का आखरी दिन था अगर यह तीनों प्लेटफार्म इसका जवाब नही देते है तो 26 मई के बाद से ये सभी ऐप्स भारत में बैन हो सकती है।
क्या है भारत के नए IT नियम?
कुछ महीनो पहले भारत में आए नए IT rules कुछ इस प्रकार है की Facebook, twitter, instagram जैसे प्लेटफार्म को करने पड़ेंगे नए IT नियम स्वीकार।
भारत के नए IT नियम में सरकार ने साफ बोला है की इन प्लेटफार्म पे अगर कोई भी ऑफेंसिव पोस्ट यानी की कोई गुस्सा दिला देने वाली पोस्ट या खबर को पोस्ट या अपलोड किया जाता है तो उन खबर या पोस्ट को अगले चौबीस घंटे में ही उन सभी प्लेटफार्म से हटाना पड़ेगा जो की काफी हद तक सही भी है,इन प्लेटफार्म को मेरे हिसाब से कोई दिक्कत भी नहि होनी चाइए क्योंकि ये लोगो की भलाई के लिए है,लेकिन इन सभी प्लेटफार्म की तरफ से कोई भी खबर नही आई है अबतक। भारत ने इन्हे तीन महीने तक का टाइम दिया था उन तीन महीने में भारत ने कहा था की इन सभी ऐप्स और प्लेटफार्म को ये सभी IT रूल्स स्वीकार करने होंगे वरना इन्हे भारत में बैन करदया जायेगा लेकिन इन ऐप्स ने अब तक कोई भी रिस्पॉन्स नही दिया है तो हो सकता है की इन तीनों को भारत में आज से बन करडिया जाए।