दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज तक हर आपदा में कोई न कोई ड्रामा खड़ा करते है उन्होंने अपने बताए हुए कामों से कुछ तो किया नही बल्कि वह अपनी नाकामियों की चीज केंद्रीय सरकार पे डालते रहते है आओ जानते है की केसे अरविंद केजरीवाल दिल्ली के नाकाम मुख्यमंत्री है और क्या वो दिल्ली में घोटाला कर रहे है ?
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के कारनामे के बारे में तो आपने सुना ही होगा,जी हा वही केजरीवाल जिससे दिल्ली की राखी सावंत के नाम से जाना जाता है।अरविंद केजरीवाल दिल्ली में काफी लंबी लंबी फेकते है और यही नहीं वो हर बार कुछ न कुछ केंद्रीय सरकार द्वारा लाई गई योजनाओं को अपने नाम से आगे जारी करदीते है।केजरीवालो को ज्यादातर चोर के नाम से जाना जाता है।केजरीवाल को चोर इसलिए बोला जाता है क्योंकि वो ज्यादा तर केंद्रीय सरकार की बनाई योजनाओं को अपना बताते है यही नहीं वो अभी केंद्रीय सरकार से फंड्स की मांग भी कर रहे है,वो बोल रहे है की दिल्ली का इतना बजट नही है की वो वैक्सीन खरीद सके तो इसलिए वह फंड्स की मांग कर रही है।
केजरीवाल के फंड्स मांगने का सच?
जैसा की आपको पता ही चल गया की केजरीवाल काम कम और फंड्स जयदा मांगता है अभी हाल ही में उसने फरसे फंड्स मांगे है तो इन सबके पीछे का सच ये है की केजरीवाल ने चुनाव जीतने के लिए बिजली और पानी बिल फ्री कर दिया था इसके पीछे उन का बहुत बड़ा मकसद था की उन्हे ज्यादा तर ज्यादा वोट मिले लेकिन पानी और बिजली बिल फ्री में करने की वजह से उसकी तरफ ज्यादा लोग है लेकिन क्या अगर आपको राह चलता आदमी पांच रुपए की लॉलीपॉप देके आपको खुदको पापा बोलने को कहे तो क्या आप बोल दोगे?तो यही रण नीति केजरीवाल ने अपनाई है और यही नहीं केजरीवाल ने काफी बच्चो का ब्रेन वाश भी कर रखा है काफी लोगो को दिल्ली में लगता है की केजरीवाल कम से कम थोड़ा काम कर रहा है लेकिन केजरीवाल ऐसा कुछ नही कर रहा बलकि वह केंद्रीय सरकार की योजनाओं को अपना बता के प्रमोट कर रहा है हर जगह अपने इश्तिहार देके खुद को टॉप समझ रहा है लेकिन दिल्ली केजरीवाल की बातो में नही आयेगी ,केजरीवाल चाहे दिल्ली को कितना भी लूट ले अगले इलेक्शन में दिल्ली केजरीवाल को किसी भी कीमत पर जीतने नही देगी।
क्या केजरीवाल एक नाकाम मुख्यमंत्री है?
केजरीवाल लगातार दिल्ली वालो की नजरो में गिरता चला जा रहा है और यही नहीं वो एक के बाद एक उल्टी हरकते कर रहा है कभी वो कहता है की वो पूरी दिल्ली को वैक्सिनेट करवा देगा कभी वो कहता है की उसपे फंड्स नही है या कभी कभी तो केंद्रीय सरकार से फंड्स की भीख भी मांगता है और यही नहीं केंद्रीय सरकार द्वारा चलाए गए राशन की योजना भी केंद्रीय सरकार की है लेकिन केजरीवाल उसमे भी क्रेडिट खा गया और यही नहीं कोरोना महामारी के समय भी केजरीवाल की सरकार बेड और ऑक्सीजन जुटने में असमर्थ रही और एनजीओ द्वारा आए गए या दान में दिए गए बेड को केजरीवाल ने अपना बताकर मीडिया में बात फैला दी लेकिन केजरीवाल सरकार ने खुदसे अब तक कुछ नहीं किया है।तो जी हा हम कह सकते है की केजरी वाल एक नाकाम मुख्यमंत्री है।