नमस्कार दोस्तो अभी अभी ताजा खबर आ रही है की दिल्ली में पिछले २४ घंटे में कोरोना केस में आई गिरावट।
Contents
यह खबर आप AskMeIndia.in पढ़ रहे है खबर आ रही की दिल्ली में ४.१ % से केस में आई गिरावट और लोग हो रहे है धीरे धीरे ठीक लेकिन केवल ४.१% से आई है गिरावट।
दिल्ली में फिलहाल तो केस में आ रही है गिरावट लेकिन यह सुनकर नही डाली जा सकती ढील।
दिल्ली में अभी भी हो रही है ऑक्सीजन और बेड को लेकर महामारी ।
दिल्ली के कोरोना केस मैं आई गिरावट ताजा समाचार
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने करवाए ५०० बेड का इंतजाम जिस पर मचा बवाल।
दावा किया जा रहा है की ५०० बेड केजरीवाल ने नही बालिक केंद्रीय सरकार द्वारा लग वाए गए थे लेकिन केजरीवाल ने ले लिया सारा क्रेडिट।
दिल्ली में लॉकडॉन के बावजूद भी मची है काफी भगदड़।
दिल्ली में २४ मई तक बड़ा दिया है लॉकडाउन।
दिल्ली में अब तक आ चुके है २.५२ करोड़ केसे जिसमे से २.१६ करोड़ हो गए है ठीक तथा २.७ लाख की होगी मौत।
दिल्ली में पीछे २४ घंटे में आए चार हजार पांच सो नए मामले ।
केजरीवाल ने फरसे मांगी मोदी जी से मदद कहा की राज्य सरकार को दी जाए डोनेशन।
मुख्यमंत्री के नाम पे कलंक है केजरीवाल।
कोरोना केस के मामले दिल्ली आई सातवे नंबर पे।दिल्ली में अभी भी चल रहे है बैटरी रिक्शा,करोना की महामारी के दौरान दिल्ली में मैच रहा है बवाल लोगो को उठानी पड़ रही है काफी दिक्कत,बीडी सिगरेट के करदिए गए दुगने दाम साथ ही गुटका तंबाकू के दाम भी करदिए दुगने।रोज की मजदूरी करके कमाने वाले को नही मिल रहा है राशन जिस वजह से उठानी पड़ रही है उन्हे काफी दिक्कत ।दिल्ली के मुख्यमंत्री को सबसे निक्कमा मुख्यमंत्री बता रहे है वहा के लोग|
दिल्ली के लोगो का कहना है की मुख्यमंत्री ने पहले वहा वोट मांगने के लिए करदी थी काफी चीज फ्री और अब जब पैसे खतम होग्ये तो केंद्रीय सरकार के सामने मांग रहा है भीख।
लोगो का गुस्सा उतर रहा है केजरीवाल पे।
ऐसे ही और ताजा खबरों को जाने के लिए जुड़े रहिए AskMeIndia.in से
~धन्यवाद