Reet level 1 Cut off 2022 :- Bikaner Nideshalaya Reet जल्द ही Reet level 1 Cut off 2021 जारी कर सकताहैं , आपको बात दें की पिछले एक सप्ताह से लगभग 3 लाख परीक्षार्थियों द्वारा इंटरनेट पर Reet level 1 Cut off को सर्च किया जा रहा हैं , ऐसे में आज आपका Reet 2021 Level 1 की कट ऑफ का इंतजार खत्म हो सकता हैं।
Reet Passing Marks 2021 for Reet Level 1
आपको बात दें की Reet level 1 के लिए Reet passing marks 2021 , परीक्षा में प्राप्त किए गए अंकों से ही निर्धारीत किए जाते हैं ,
- Gen/OBC/EWS/SC/ST की NON TSP AREA के परीक्षार्थियों को न्यूनतम 60% अंक लाना जरूरी होता है ।
- TSP Area में Gen/SC/ST के परीक्षार्थियों को न्यूनतम प्राप्तांक 36% अंक लाना आवश्यक होता हैं ।
Reet level 1 का रिजल्ट जारी होने क बाद Reet 2021 level 1 merit list , रीट लेवल 1 में पेपर मैं प्राप्त अंकों के आधार पर ही बनाई जाएगी । जिसमे Reet 2021 के Level 1 के सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को सबसे पहले लिया जाएगा ।
शिक्षा निदेशालय बीकानेर जारी करेगा Reet 2021 level 1 Cut off
आपको बता दें की Reet level 1 merit list 2021 , शिक्षा निदेशालय बीकानेर द्वारा आज जारी की जा सकती हैं । माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा Reet level 1 Cut off & merit list 2021 , रविवार या सोमवार तक जारी किए जाने का आश्वाशन दिया गया हैं।
नीचे दिए गए Steps को फॉलो करके आप Reet Level 1 merit list 2021 को डाउनलोड करके अपने पास सेव रख सकते हैं ।
- सबसे पहले आपको शिक्षा निदेशालय रीट की official Website पर जाना होगा ।
- इसके बाद आपको Reet 2021 Teacher Level 1 पर जाना होगा ।
- यहाँ पर आपको Reet Non tsp level 1 cut off और TSP area के लिए Reet tsp area level 1 cut off की लिंक पर क्लिक करना हैं ।
- इसमे आप अपने रोल नंबर को देखने के लिए Ctrl+F बटन का प्रयोग कर सकते हैं , एवं mobile पर find icon से अपना रोल नंबर लगाकर Reet level 1 merit list 2021 में अपना स्थान चेक कर सकते हैं ।
- अपने क्रमांक के सामने जहां आपका रिजल्ट ओर मेरिट दिख रही होगी , उस पेज की प्रीन्टाउट अपने पास सुरक्षित रखनी हैं ।
- इस तरह से आप अपना Reet level 1 2021 Result और Reet level 1 Cut off को देख सकते हैं ।