भारत में कोरोना केस में धीरे धीरे गिरावट आ रहि है,पिछले चौबीस घंटे में भारत में सबसे कम केस आए है कोरोना के,धीरे धीरे सब ठीक नज़र होता नजर आ रहा है इसी बीच जब भारत में लगातार केस निकलके आ रहे थे कोरोना के,जब भारत के अस्पतालों में भर्ती होने तक की जगह नही थी,ना बेड थे न ऑक्सीजन तब दिल्ली सरकार ने केंद्रीय सरकार से दसवीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने की मांग की थी,दिल्ली सरकार ने कहा था की दिल्ली के पास समस्त बेड तथा ऑक्सीजन नही है।अगर दिल्ली में बच्चो की परीक्षा ले ली गई तो दिल्ली में ज्यादा कोरोना केस निकलेंगे और इसके साथ हि बच्चो की जान भिंं जाएगी तो यह सब कारण होने की वजह से दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ने भारत के हिंदू शेर प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी से दसवी की बोर्ड परीक्षाएं रद्द करवाने की मांग की।
मुख्यमंत्री केजरीवाल की इस मांग पे काफीयो ने केजरीवाल की तरफ दारी की ओर गवार बच्चे तो थे इसके सपोर्ट में लेकिन काफिया ने इस चीज का विरोध भी किया लेकिन फैसला लेना या ना लेना सब मोदी के हाथ में है ।
इसके बाद काफी हलबली मची थी सोशल मीडिया पे काफीयो ने इसका विरोध किया तो काफिया ने इसका सपोर्ट भी किया और फिर अंत में केंद्रीय सरकार की तरफ से हिंदू शेर श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने एलान किया की दसवी की परीक्षाएं रद्द करने का फैसला ले ही लिया और साथ ही ये ऐलान किया की बारवी की परीक्षा को आगे बड़ा दिया गया है उनको बाद में लिया जाएगा।
इस सबके होने के बाद दिल्ली में कोरोना की हालत दिन पर दिन बिगड़ती गई और याहा तक की दिल्ली में एक महीने का लॉकडाउन भी लग गया और जैसा की पहले ऐलान हुआ था की बारवीं की परीक्षाएं की तारीख बाद में पता चलेगी तो जैसा की आप सब को मालूम है की दिल्ली में कोरोना केस बढ़ते गए तो फिर बारवीं कक्षा के बच्चो को और उनके माता पिता को काफी टेंशन भी होने लगी तो इसी बीच मुख्य मंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय सरकार से १२वी की कक्षाएं रद्द करने की मांग की।