Bangladesh Highest Score in ODI: बांग्लादेश ने आयरलैंड के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में अपने वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया है. आइए हम आपको इस मैच के बारे में.
Modhumoti Bank Limited ODI Series: Bangladesh vs Ireland | 1st ODI
A Glimpse of Bangladesh's Innings 🔥
#BCB | #Cricket | #BANvIRE pic.twitter.com/DftLluJHYR— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) March 18, 2023
बांग्लादेश की शुरुआत काफी ख़राब रही और उनके कप्तान तमीम इकबाल महज 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए लेकिन उसके बाद बांग्लादेश के लगभग सभी बल्लेबाजों ने कुछ न कुछ रन बनाकर टीम के स्कोर को बड़ा करने में मदद की. बांग्लादेश की इस पारी में सबसे खास बात ये रही कि किसी भी बल्लेबाज ने शतक नहीं लगाया, लेकिन फिर भी टीम इतना बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही.
बांग्लादेश ने बनाया अपने वनडे इतिहास का सबसे बड़ा टोटल
बांग्लादेश की इस पारी में सबसे ज्यादा 93 रन शाकिब-अल हसन ने बनाए. उनके अलावा बांग्लादेश के लिए तौहीद हृदय ने भी 92 रनों की शानदार पारी खेलकर अपने करियर की शुरुआत की. इस डेब्यूटांट बल्लेबाज ने अनुभवी शाकिब के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 135 रनों की साझेदारी की. हालांकि, ये दोनों बल्लेबाज अपने-अपने शतकों से चूक गए. उनके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने 26 गेंदों में 44 रनों की तेज तरार पारी खेलकर अपनी टीम का स्कोर 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 338 रनों तक पहुंचा दिया. यह बांग्लादेश के वनडे इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है.