PicsArt Stylish Font : अगर हमे किसी भी Photo मे कुछ Creativity करना होता है तो सबसे पहले PicsArt ही याद आता है क्योंकि यह एक ऐसा Platform है जहां हम अपने Photo मे बेहतरीन Creativity को दर्शा सकते है, इसके अलावा यह दुनिया का सबसे अच्छा Creative Platform भी है l इसको आप PicsArt को Play Store और App Store से Download कर सकते है l
PicsArt की बात करें तो इसको Mobile का PhotoShop भी कहते है क्यों की भले ही यह एक Normal App लगे लेकिन इसमे मौजूद Tools इसको एक बेतरीन App बनाते है PicsArt मे Custom Fonts कैसे Add करें l
इसको आप Download करते है तो इसमे आपको ज्यादा Fonts नही मिलते है अगर आप इसमे अधिक Fonts चाहते है तो उसके लिए आपको पैसे देने पड़ते है तब जाकर आप इसमे अलग-अलग Fonts का इस्तेमाल कर सकते है लेकिन आज आप जानने वाले है की कैसे आप फ्री मे अपने पसंदीता Fonts को PicsArt मे Add कर सकते है बिल्कुल फ्री l
PicsArt Stylish Font कैसे Download करें
जैसे की आपने पहले ही पढ़ लिया होगा की PicsArt जब आप Download करते है तो आपको इसमे ज्यादा Fonts नहीं मिलते है यदि आप इसमे मौजूद सारे Fonts को इस्तेमाल करना चाहते है तो उसके लिए आपको पैसे देने पड़ते है पर आज आप जानेंगे की आप Custom Fonts को कैसे PicsArt मे Add कर सकते है बिल्कुल फ्री l
इस App मे आपको Custom Fonts को इस्तेमाल करने का भी Option मिलता है जो आप अपने पसंद के Fonts को Download कर इसमे उपयोग कर सकते है l अगर आपको Fonts Download करना है तो नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करके कर सकते है l
- 1001FreeFonts.Com
- FontZone.Net
- FontSpace.Com
- DaFont.Com
- UrbanFonts.Com
PicsArt मे नया Font कैसे जोड़ें
- जब आप Fonts को Download कर लेंगे तो उसमे से आपको जिस Font को PicsArt मे Add करना है उसको Copy करें l
- उसके बाद आप अपने मोबाइल मे PicsArt नाम का Folder खोजें जब आपको यह Folder मिल जाए तो उस Folder को खोले।
- अब उसमे आप Fonts नाम का Folder को ढूंढें अगर नही है तो एक Create कर ले l
- इसके बाद आपने जो Font को Copy किया है उसको इस Folder मे Paste कर दे।
- जब आप अपने Font को इस Folder मे Paste करते है तो ये आपके PicsArt मे Install हो जाता है l
- अब आप अपने Font को देखने के लिए PicsArt को खोले और किसी भी Photo को Select करें ओर उस पर Text Add करें।
- जब आप Add Text पर क्लिक करेंगे तो आपको उसमे My Fonts का Option मिलेगा उसको आप खोलेंगे तो इसमे आप अपना डाला हुआ Font देख सकते है l