नमस्कार दोस्तो AskMeIndia.in News में आपका स्वागत है आज हम आपको बताएंगे की केसे कोरोना महामारी के दौरान लूटा जा रहा है लोगो को जैसा की आप सब जानते है की कोरोना (Covid-19) का पहला केस २०१९ में आया था तब इसके बारे में किसी ने सोचा भी नही था के ये इतना चलेगा।
कोरोना महामारी के दौरान ऐसे लूटा जा रहा है लोगो को
कोरोना की पहली लहर के बाद सब शांत सा नजर आ रहा था धीरे-धीरे कोरोना के केस भी कम आ रहे थे लेकिन ऐसे बाते सुनके लोग ढील डाल गए और बिना मास्क के घूमने लगे तथा
काफी जादा ढील डाल गए।
इन्ही सबके चलते अब हिंदुस्तान में कोरोना की दूसरी लहर आ चुकी है जिसकी वजह से भारत एक बार फिर्से शोक का माहोल है और भारत को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है। भारत में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान अस्पतालों में बेड तथा ऑक्सीजन की कमी पड़ रही है तरह तरह के आश्रम तथा एनजीओ ऑक्सीजन और बेड की घपलेबाजी कर रहे है।
कोरोना महामारी
सोशल मीडिया यानी व्हाट्सएप, फेसबुक के जरिए काफी लोग लाचार लोगो की तस्वीरे लेके उनको पोस्टर में बदलके उन्हें फेसबुक और व्हाट्सएप पे फॉरवर्ड करवाके चंदा यानी डोनेशन ले रहे है तथा ये पैसा लेके फरार हो रहे है तथा जरूरत मंदो तक यह पैसा नही पहुंचा रहे है और यही नहीं बॉलीवुड में काफी अभिनेताओं भी इसके जाल में फस गए थे तो आप भी बचकर रहे तथा अपने आस पास पड़ोसी या रिश्तेदारों को पहले मदद करे बाकी इन एनजीओ या आश्रमों को ।
सोशल मीडिया पे बाहवुक होके किसी को भी पैसे दान में ना देने अगर देने है तो पहले पूरी जांच पड़ताल करले ताकि कोई नुकसान न हो और फेसबुक और इंस्टाग्राम पे किसी भी एनजीओ के विज्ञापन पे पैसा दान में ना दे तथा अगर हो सके तो अपना प्लाज्मा प्रदान करे तथा यदि आपको मालूम है की बेड और ऑक्सीजन कहा पर उपस्थित है तो अपने मित्रो और रिश्तेदारों को भी बताए तथा इसी दौरान काफी लोग ऑक्सीजन सिलेंडर और बेड ब्लैक में बेच रहे है और नरक में उन्हें इसके लिए अलग से सजा मिलेगी और यदि आप भी उनमें से हो जो ब्लैक में ऑक्सीजन सिलेंडर और बेड बेच रहे है तो मत करो और इस देश की मदद करो घर पर रहे और मास्क पहने तथा जरूरी काम पड़ने पे ही भर निकले