नमस्कार दोस्तो आप सब को पारस ऑफिशियल यूट्यूबर के बारे में तो मालूम ही होगा,पारस का यूट्यूब पे गेमिंग का चैनल जहा पे वो गेमप्ले विडियोज डालते है,पारस का काफी बड़ा चैनल है उनके चैनल पे कुल साढ़े चार लाख सब्सक्राइबर है।
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कुछ हफ्तों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी थी ट्विटर पे की भारत पे bgmi को आने से रोकना होगा bgmi pubg का ही दूसरा नाम है ।टेनसेंट वालो ने बस गेम का नाम बदल दिया है और कुछ नही किया और साथ ही सीएम ने ये भी लिखा की इस गेम से भारतीयों को काफी खतरा है और उनकी जानकारी को भी खतरा है तो उनके ऐसा ट्वीट करते ही सोशल मीडिया पे बवाल मच गया और इसी बीच पारस नाम के यूट्यूनर ने अपने काफी बुरा कमेंट पास किया,पारस का कमेंट ये था की पारस ने कहा की हमे इस तरह के सीएम की नही सुन्नी चाइए जो की खुद चीन के लोगो के जैसा दिखता है यही नहीं उसने मुख्यमंत्री के साथ साथ अरुंचाल प्रदेश के लोगो का भी मजाक उड़ाया कहा ये तो चीन के बचे है उन्ही के जैसे दिखते तो उनके ऐसा सब बोलने पे उनका ये वीडियो वायरल होगया और उनका ये वीडियो अरुणाचल प्रदेश के लोगो तक पहुंच गया जिससे देख को वो आग बबूला होगी और उन्होंने अपने सीएम को ट्विटर पे टैग करना शुरू कड़िया इसके बाद जैसे तैसे उनका वीडियो वहा के सीएम तक भी पहुंच गया और फिर अरुणाचल प्रदेश के सीएम ने पारस के ऊपर F.I.R दर्ज करवा दी और पारस को उनके घर से पुलिस उठा ले गई ।
पुलिस के उठा लेजाने के बाद किसी को कुछ नही पता था की पारस के साथ अरुणाचल प्रदेश में क्या हो रहा है और क्या वो जेल में है भी या नही क्योंकि बीच में एक वीडियो ये भी निकल के आया था जिसमे पारस अरुणाचल प्रदेश में घूमता नजर आ रहा है लेकिन हम आपको बता दे की पारस वहा में घूम भी रही रहा था बल्कि अरुणाचल प्रदेश की पुलिस उनको वहा का टूर करवा रही थी और यही नहीं उसको वहा के तौर तरीको के बारे में सीखा रहि थी।
तो उस वीडियो को देखने के बाद काफी लोगो को लगा की पारस की वहा मौज हो रही है लेकिन हम आपको बतादे की पारस को वहा का टूर तो करवाया जा रहा है लेकिन पारस है अभी भी जेल में भी। पारस का एक नया वीडियो निकल के सामने आ रहा है जिसमे वो जेल में खड़ा है और वहा के गार्ड उससे सवाल जवाब कर रहे है की उन्होंने क्या किया था और क्या नहीं तो वो वीडियो काफी वायरल भी हो रहा है जिसमे पारस नाराज होते दिखाई भी दे रहे है और बोल रहे है की उन्हे अपनी गलतियों पे अफसोस है और ए आगे ऐसा कभी भी नही करेगे और उनके ऐसा बोलते ही वहा के गार्ड और कर्म चारी हस्ते नजर आ रहे है और उनका मजाक उड़ा रहे है।
हमने आपके लिए खास पारस का जेल का वायरल वीडियो ऊपर लगा दिए हा आप उसपे क्लिक करके देख सकते है की पारस कितने शर्मिंदा है अपनी गलतियों के लिए।