नमस्कार दोस्तों, Ask Me India के एक नए ब्लॉग में आपका स्वागत हैं. आज हम इस blog के माध्यम से जानेंगे कि “What is DP” Dp क्या होता हैं, “DP Ka Full Form” Full Form of DP, DP किसके लिए use होता है, DP कहां कहां लगाते हैं, और DP से रिलेटेड सभी जानकारी इस blog के माध्यम से आपको बताई जाएंगी.
अगर आप भी DP Ka Full Form और इससे जुडी अन्य जानकारी चाहते हैं तो आज के इस ब्लॉग पोस्ट को आखिर तक पढ़िए.
What is DP?
DP क्या होता हैं, दोस्तो आप सभी सोशल मीडिया तो use करते ही होंगे जैसे WhatsApp, Facebook, Instagram etc, और इन सभी पर profile picture भी लगाते होंगे तो DP एक वह profile picture है जो किसी भी प्रकार की social media की profile पर एक image / photo लगाते है तो बस उसी को DP कहते हैं.
What is DP?
DP ka Full Form? Full Form of DP
DP kaa Full Form होता क्या है, Full Form of DP क्या है, वैसे तो DP की Full Form बहुत हो सकती हैं जैसे एक Computer Science Students के लिए DP ka Full Form Data processing ओर Mathematics Students के लिए DP ka Full Form Dirichlet process होता हैं.
Types of DP? DP कितने प्रकार की होती है
सोशल मीडिया की अगर बात करें तो डीपी के केवल तीन ही प्रकार की होती हैं जो कि Instagram Facebook, ओर WhatsApp पर लगाई जाती है
- WhatsApp Messaging Profile पर जो इमेज Use होता है, उसी को कहते है WhatsApp DP
- Facebook profile पर जो इमेज Use होता है, उसी को कहते है Facebook DP, हां अगर Facebook पर कोई Cover Photo या Post share कि जाती है तो उसे Picture कहते हैं डीपी नहीं.
- Instagram profile पर जो इमेज Use होता हैं तो उसे Instagram DP कहते हैं और हम अगर कोई Photo instagram account पर Share करते है तो उसे DP यानि Display Picture नहीं कहते है.
DP Se Kya Fayda Hai? DP Full Form
अब आप जान चुके होंगे “What is DP” DP क्या होता है और “DP ka Full Form” क्या होता है तो अब बात करते हैं DP से फायदा और नुकसान क्या है क्योंकि सभी चीज के फायदे और नुकसान होते हैं
N – Name
I – ID (Email, username, Phone number)
P – Profile Picture OR Display Picture