Janmashtami 2024 Status, Quotes & Wishes in Hindi : भक्ति और प्रेम का त्योंहार कृष्ण जन्माष्टमी पूरी दुनिया में बड़े हर्षोल्लास से मनाया जाता हैं. आज जन्माष्टमी है और आप अपनों को अच्छे-अच्छे Janmashtami 2024 Status, Quotes & Wishes in Hindi में तलाश कर रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह हैं. इस लेख में हम आपके साथ साझा कर रहे हैं HD Janmashtami Images, Janmashtami 2024 Status, Janmashtami Quotes, Janmashtami Wishes जिन्हें आप शेयर करके अपनों को विश कर सकते हैं
Janmashtami 2024 Status, Quotes & Wishes in Hindi
गोकुल में उनका निवास,
करते हैं गोपियों के संग रास,
देवकी और यशोदा हैं जिनकी मैया,
ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया।
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं।
माखन का कटोरा, मिश्री का थाल
मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीदें, कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो जन्माष्टमी का त्यौहार.
नटखट नंद लाल आपको हमेशा खुशियां,
स्वास्थ्य और समृद्धि प्रदान करें और आपको कृष्ण चेतना में शांति मिले।
राधे कृष्ण! जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।
मुरली मनोहर ब्रज के धरोहर
वह नंदलाला गोपाला है
बंसी की धुन पर सब दुख हरने वाला
वो मुरली मनोहर आने वाला है
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं !
Janmashtami 2024 Wishes in Hindi
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
ख़ुशी मनाओ उनके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया !
Happy Janmashtami 2024
श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी,
हे नाथ नारायण वासुदेवा ॥
पितु मात स्वामी, सखा हमारे,
हे नाथ नारायण वासुदेवा ॥
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं।
पलकें झुकें और नमन हो जाए,
मस्तक झुके और वंदन हो जाए,
ऐसी नजर कहां से लाऊ, मेरे कन्हैया
कि आपको याद करूं और दर्शन हो जाए
Happy Janmashtami 2024
Krishna Janmashtami Status in Hindi
प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो
दिल की हर इच्छा पूरी होगी
कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी
देखो फिर जन्माष्टमी आयी है,
माखन की हांडी ने फिर मिठास बढ़ाई है,
कान्हा की लीला है सबसे प्यारी,
वो दे तुम्हे दुनिया भर की खुशिया सारी
Happy Janmashtami 2024
यह भी पढ़ें: Jio रिचार्ज अब करे सस्ते में 3 महीने के लिए
लोगों की रक्षा करने,
एक अंगुली पर पहाड़ उठाया,
उसी कन्हैया की याद दिलाने
जन्माष्टमी का पावन दिन आया!!!
Happy Janmashtami 2024
Conclusion
अगर आपको स्टेटस की पोस्ट अच्छी लगे तो इसे अपने जनों के साथ सोशल मीडिया एकाउंट्स पर जरुर शेयर करें. साथ ही ऐसे ही रोचक अपडेट के लिए देखते रहे आपकी अपनी वेबसाइट आस्कमीइंडिया.इन को.