JIo 84 days recharge plan : जब से सभी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज की कीमतों में बढ़ोतरी की हैं तब से हर कोई नए प्लान के बारे में जानना चाहता हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आये jio 84 days recharge plan के बारे में पूरी जानकारी।
अगर आप भी एक jio यूजर है और अपने लिए बढ़िया सा रिचार्ज ढूंढ रहे है तो आज इस ब्लोग पोस्ट में हम आपको जिओ की तरफ से आने वाले 84 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान्स के बारे में बताएंगे। तो चलिए जानते हैं।
Jio 859 Recharge वाला प्लान
जिओ के रिचार्ज कीमतों में बढ़ोतरी होने के बाद से जिओ ने अपने सभी प्लान को अपडेट कर दिया है। अगर बात करें जिओ की तरफ से आने वाले 859 के रिचार्ज की तो इसमें आपको प्रतिदिन 2GB डेटा और 5G अनलिमिटेड कॉलिंग कि सुविधा मिलती हैं। इस पूरे प्लान में आपको 168GB डेटा मिलता हैं वही इसमे जिओ सिनेमा,जिओ tv ओर जिओ क्लाउड का सब्स्क्रिप्शन भी मिलता हैं।
jio 799 Recharge वाला प्लान
84 दिन की वैलिडिटी में सबसे सस्ता अगर कोई प्लान है तो वो है 799 का । इस प्लान में आपको जिओ की तरफ से 1.5GB डेटा प्रतिदिन ओर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 100sms / day के हिसाब से मिलते हैं। इस प्लान के साथ आपको अनलिमिटेड 5G इंटरनेट डेटा नही मिलता हैं। अगर आप कम डेटा का इस्तेमाल करते है तो ये आपके लिए काफी किफायती है।
Jio 949 वाला रिचार्ज प्लान
अगर आप हॉटस्टार के सब्सक्रिप्शन के साथ प्लान चाहते है तो jio का 949 का प्लान आपके लिए है। इस प्लान में आपको 2GB डेटा प्रतिदिन और अनलिमिटेड कालिंग और 100 sms प्रतिदिन मिलते हैं। साथ ही साथ आप 5G अनलिमिटेड डेटा का भी लाभ उठा सकते है।