बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों आने वाली फिल्म ‘Emergency’ को लेकर ट्रेंडिंग में हैं। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर बनी इस फिल्म में कंगना मुख्य भूमिका में है का किरदार निभा रही हैं। फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही यह फिल्म विवादों से गिरतीनज़र आ रही है। पहले सिख समुदाय ने इस फिल्म पर बैन लगाने की मांग की और अब फिल्म का सेंससें बोर्ड ने सर्टिफिकेशन देने से रोक दिया गया है। इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने अपने एक्स अकाउंट पर किया . कंगना ने अपने X अकाउंट पर वीडियो पोस्ट करते हुए यह आरोप लगाया कि उनकी फिल्म का सेंससेंर सर्टिफिक्शन पर रोक लगा दी गई है.
image Credit : ZeeStudio
कंगना को जान से मारने की दी जा रहीं हैं धमकियां
कंगना ने विडियो मे बताया कि, ”कई तरह की अफवाहें उड़ रही हैं कि हमारी फिल्म ‘इमरजेंसी ’ को सेंससेंर बोर्ड का सर्टिफिकेट मिल गया था। लेकिन यह सच नहीं है। हालांकि, हमारी फिल्म क्लियर हो गई थी, लेकिन अब भी उसकी सर्टिफिकेशन पर रोक लगी हुई है। क्योंकि उन्हें बहुतसी धमकियां आ रही हैं, जान से मार देने की।
#Emergency pic.twitter.com/Klko20kkqY
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 30, 2024
कंगना आगे कहती हैं, ऐसे में हम पर ये प्रेशर है कि इसमें मिसेज गांधी का असेसिनेशन न दिखाएं, पंजाब रॉयट्स न दिखाएं, तो आई डोंटडों नो फिर हम क्या दिखाएं? पता नहीं हुआ कि फिल्म अचानक से ब्लैक आउट हो गई। मुझे यकीन नहीं हो रहा है लेकिन मुझे
इस देश की स्थिति और सोच पर तरस आता है.
6 सितंबर को होगी रिलीज
बता दें कि फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल करती नज़र आएंगी. कंगना की यह फिल्म 6 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. यह मूवीभारत में साल 1975 में लागू हुई ‘Emergency’ पर आधारित है। कंगना के अलाव इस फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे हैं.