Jio 127 Recharge Plan : Jio ने लांच किया 127 रूपए में 28 दिन की वैलिडिटी वाला सस्ता प्लान ! अगर आप भी एक jio यूजर है तो आज हम आपके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी लेकर आए. सभी टेलीकॉम कंपनियों के द्वारा अपने रिचार्ज प्लान के दाम बढ़ाने के बाद सभी यूजर अपने लिए एक बढ़िया सा बजट वाला प्लान ढूंढ रहे हैं. ऐसे में अगर आप जिओ सिम का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत फायदेमंद है.
आज की ब्लॉग पोस्ट में हम आपको जिओ के ₹127 के प्लान के बारे में बताएं. जानने के लिए आखिर तक बने रहे. जैसा कि हम सभी जानते हैं पिछले दिनों सभी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान में 25% तक का इजाफा किया था.
विषय सूची
Jio ने लांच किया 127 रूपये का किफायती प्लान
अगर आप अपने लिए एक सस्ता और बजट वाला रिचार्ज प्लान तलाश रहे है तो jio आपके लिए लेकर आया है एक बहुत ही शानदार प्लान. जिसमे आपको मिलेगी 28 दिन की वैलिडिटी और 14GB इन्टरनेट और अनलिमिटेड कालिंग सुविधा भी मिलेगी. अगर आपका बजट कम है तो ये प्लान आपके लिए बहुत किफायती साबित होगा.
अब सबकी पसंद बना ये Jio Plan
जबसे jio ने अपना 127 रूपये का ये प्लान लांच किया हैं तब से ये लोगो के बीच काफी पोपुलर हो रहा हैं. अगर आप भी कम डेटा का इस्तेमाल करते हैं और सिर्फ कालिंग ज्यादा करते है तो आप भी इस प्लान को ले सकते हैं. इस प्लान में आपको सिर्फ 14GB डाटा एक महीने के लिए मिलता हैं.
Jio 127 Recharge Plan में मिलेंगे ये बेनिफिट
अगर हम इस प्लान में jio की तरफ से मिलने वाले बेनिफिट की बात करे तो इसमें आपको 28 दिन के लिए अनलिमिटेड कालिंग की सुविधा मिलती हैं. साथ ही इसमें आपको प्रतिदिन के लिए 500MB डाटा मिलता हैं. इसके अलावा आपको 100 SMS प्रतिदिन मिलते हैं.
वही इसके साथ आपको jio tv का सब्सक्रिप्शन भी बिलकुल फ्री मिलता हैं जिसमे आप एंटरटेनमेंट का लुफ्त उठा सकते हैं. इस रिचार्ज को आप अपने My Jio एप्प से तुरंत रिचार्ज कर सकते हैं.