By using this site, you agree to the Privacy Policy and Terms of Use.
Accept
AskMeIndiaAskMeIndiaAskMeIndia
  • Automobile
  • Entertainment
  • Education
  • Lifestyle
  • Tech
  • Sports
Reading: Meesho app क्या है – इससे पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी
Share
Notification Show More
Font ResizerAa
AskMeIndiaAskMeIndia
Font ResizerAa
  • Automobile
  • Entertainment
  • Education
  • Lifestyle
  • Tech
  • Sports
Search
  • About Us
  • Blog
  • Contact
  • Privacy Policy
  • Terms and Conditions
Have an existing account? Sign In
Follow US
AskMeIndia > Blog > Latest > Meesho app क्या है – इससे पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी
Latest

Meesho app क्या है – इससे पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी

Bhumika Patel
Last updated: February 27, 2022 6:57 am
Bhumika Patel Published February 27, 2022
Share
SHARE

Meesho app क्या है और आप  घर बैठे ऑनलाइन Meesho पैसे कैसे कमा सकते हैं. आज के समय में ऐसा कोई नही हैं जिसके पास Smartphone ना हो काफी कम ही देखने को मिलता है. आजकल हर किसी के पास internet है और वह हमेशा सोशल मीडिया साइट्स पर online रहता है या फिर एक बार जरुर online आता है. आज हम आपको बताएँगे कि आप Meesho App से घर बैठे पैसे कैसे कमा सकते हैं?

Contents
Meesho app क्या है (what is meesho)Meesho app की quality कैसी हैmeesho app पूरी तरह सुरक्षित है (meesho app review)meesho app कैसे download करें (meesho seller app)Meesho app download for pcMeesho app से online पैसे कैसे कमाए (how to earn with meesho)Meesho क्या है किस तरह काम करता है (how to use meesho app)margin क्या होता हैmeesho पैसे कमाना कितना आसान हैmeesho app को बेहतरीन कैसे बनाएं (about meesho app)
Meesho app

अगर आपको अपने सोशल मीडिया फ्रेंड्स के लिए कोई product बेचने का मौका मिले तो क्या आप इसे करना चाहोगे मतलब आपको सिर्फ इन्हें कुछ product दिखाना है और अगर उनमें से कोई भी product पसंद आता है और अगर वह इसे खरीदते हैं तो इसके बदले आपको कुछ पैसे मिल जाते हैं. तो चलिए जानते हैं इनके बारे में- 

Meesho app क्या है (what is meesho)

Meesho एक Online Store है जो आपको प्रोडक्ट को resell करने का मौका देता है. Meesho पर बहुत सारे अलग-अलग product होते हैं जैसे कि कपड़े और भी बहुत सारी चीजें होती है यह smatphone यूजर के लिए काफी अच्छा है और यह एक विशेष platform है यानी आपको इसमें कुछ product दिए जाते हैं अगर आप उन्हें sell करवाते हैं तो आपको उसके बदले कुछ पैसे मिल जाते हैं.
इसमें ना ही किसी को कोई नुकसान होता है बल्कि सभी को फायदा ही होता है क्योंकि यह सिर्फ एक platform है जो इस पर काम करेगा उसको इस पर फायदा मिलेगा और जो नहीं करेगा उसको फायदा नहीं मिलेगा. इसने अपने अपने सभी product को meesho पर डाल दी है बस आपको वहां से किसी भी product की link आपको whatsapp, facebook ऐसे social media site पर आपको डालना है और आपको जैसे ही उस पर कोई click करता है तो उस product को खरीदता है तो आपको उस product का कुछ प्रतिशत कमीशन आपको मिल जाता है 

Meesho app की quality कैसी है

Meesho app पर जितने भी  product है उनकी quality काफी अच्छी होती है meesho app इस पर काफी ज्यादा ध्यान रखते हैं और वह अपने customer को अच्छा product दे सके इसके लिए हमेशा काम करते रहते हैं.
फिर भी  अगर आपको इनमें से कोई product पसंद नहीं आता तो आप आसानी से वापस भी कर सकते हैं ऐसा नहीं कि आप एक ही बार खरीद ले और उसे वापस नहीं कर किया जा सके आप उसे वापस कर सकते हैं. साथ ही इसमें cash on dilivery का भी option दिया गया है यानी जब product आपके घर तक पहुंचता है तब भी आप इसे payment कर सकते हैं और इसमें सभी वर्कर हमेशा product की जांच करने के बाद ही इस product को customer तक पहुंचाते हैं और आपको एक अच्छा product देने का काम करते हैं

meesho app पूरी तरह सुरक्षित है (meesho app review)

दोस्तों मैं आप को बता दू कि meesho एक भारतीय कंपनी है जो साउथ इंडिया में स्थित है इसका काम यह होता है कि किसी भी product को रीसेल करने में मदद करता है दोस्तों अभी तक विषय पर इस application के काफी अच्छे review बने हुए हैं और इसमें दिए गए सभी भी रिव्यू काफी अच्छे भी है
दोस्तों इस application में काफी लोगों ने meesho funding की है और इसमें काफी अच्छे अच्छे लोगों के नाम भी है या ऐसा नहीं है कि किसी एक व्यक्ति का ही यह app बनाया हुआ है इसे एक अच्छी खासी टीम भी कह सकते हैं और यह सभी लोग मिलकर इसे और अच्छा बनाते हैं

meesho app कैसे download करें (meesho seller app)

दोस्तों messho apk download करने के लिए आप सीधे playstore पर जाकर इसे download कर सकते हैं या आप इसके वेबसाइट पर जाकर भी इसे आसानी से download कर सकते हैं और इसके details निकाल सकते है।
इसमें आपको account बनाने के बाद meesho login की जरूरत है जिसे आप email, facebook किसी भी माध्यम से बना सकते हैं इसके बाद आपको इसमें दिख रहे बहुत सारे product कम कीमत में दिख रहे होंगे दोस्तों आप इन चीजो को खुद भी खरीद सकते हैं और दूसरों के लिए भी खरीदवा सकते लेकिन जब आप दूसरों के लिए इसे खरीदते है तो आपको इससे अच्छा खासा कमीशन भी मिलता है।

Meesho app download for pc

दोस्तों अगर आप इस एप्क में डाउनलोड करना चाहते है तो आप इसके लिए bluestack का इस्तमाल कर सकते है यह 300 मब का application है और आप चाहे तो इसकी site से ही चला सकते है और या बिलकुल safe है

Meesho app से online पैसे कैसे कमाए (how to earn with meesho)

Meesho business academy में आप को सिर्फ इतना ही करना है कि आपको किसी भी product की link अपने दोस्तों या online social media पर इसे share करना है अब जब भी किसी व्यक्ति को उस product को खरीदना होता है तो उस पर click करता है और सीधे उस product को देख सकता है
अब दोस्तों इस link पर जितने भी ज्यादा लोग click करते हैं उतने ही ज्यादा आपको कमाई होने वाली है यानी जितने लोग खरीदेंगे उतना ही बड़ा आपका कमीशन बनते जाएगा और अगर आप इस पर बहुत ज्यादा दिनों तक काम करते रहते हैं तो आपको जब ज्यादा दिनों तक आप इस पर बने रहते तो आपको कमीशन और ज्यादा मिलने लगता है और आप और अच्छे से कमाई कर सकते हैं
इसमें आपको कहीं भी कुछ भी करने की जरूरत नहीं है आपको इसमें एक रुपए भी नहीं लगाना है आपको सिर्फ Meesho download करने के बाद इस पर एक account खोल लेना है जिसके बाद आपका online store चालू हो जाएगा बस आपको यहां से कुछ चीजें उठा कर दूसरों को पहुंचाना है

Meesho क्या है किस तरह काम करता है (how to use meesho app)

आज कल आपने देखा होगा कि facebook whatsapp instagram बहुत ज्यादा populer हो चुके हैं आपको ऐसा करना है कि meesho से link लेकर आपको इन सभी जगह पर share करना है और यह काम आपको हमेशा करते रहना है जिससे आपके दोस्त और रिश्तेदार हैं उन्हें भी send करते रहना है आप चाहे तो इसके लिए एक ग्रुप भी बना सकते हैं जिसमें आप हमेशा अलग अलग product में अपने दोस्तों से share करते रहेंगे जैसे ही किसी को कोई product पसंद आता है तो वह इसे खरीद लेता है और आपको उसके कुछ पैसे मिल जाते हैं
दोस्तों बहुत सारी online कंपनियां जैसे कि amazon flipkart यह सभी ज्यादातर पैसे अपने advertising में खर्च करती है और उन्हें उस व्यक्ति से advertise के जरिए आने वाले व्यक्ति से ही income होता है लेकिन यह कभी भी एडवरटाइजिंग नहीं करता है लेकिन जो एडवरटाइजिंग के पैसे बचे हुए होते हैं वह आप उस product को sell कर दे तो वैसे आपको मिल जाते हैं तो इस तरह से आपका पैसा बनता है उम्मीद है अब आप समझ रहे है meesho app क्या हैं

    margin क्या होता है

    जब आप किसी भी product को लेते है उसमें सबसे पहले उस product की कीमत बताई जाती है और इसके बाद आपको उसमें margin लिखने के लिए कहा जाता है margin दरअसल यह होता है कि अगर कोई product ₹500 की है तो उस पर आपका कमीशन आपस में लगा सकते हैं जिससे कि ₹200 लगा सकते हैं अब यह product ₹700 का बन चुका है अगर इसे कोई भी खरीदता है तो आपको ₹200 सीधे कमीशन मिलता है और कंपनी की तरफ से भी कुछ बोनस मिलता है

    meesho पैसे कमाना कितना आसान है

    दोस्तों meesho online shopping app से पैसे कमाना बिल्कुल भी आसान काम नहीं है लेकिन अगर आप इस पर हर दिन काम करते हैं तो यह आपको बहुत ज्यादा आसान लगने लगेगा आपको बस आपके उसी काम को हर दिन करना है और आप उस काम से जो भी सीख रहे हैं उसमें भी आप को बेहतर करना है
    आपको हर दिन इस product को ज्यादा से ज्यादा अलग-अलग platform पर share करना है और आपको ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी पहुंच बनानी है जितना ज्यादा इसे करेंगे उतना ही ज्यादा अच्छी आपकी income भी होगी दोस्तों अगर आप सिर्फ हाउस वाइफ है या घर बैठे काम करना चाहते हैं तो आपके लिए यह मौका सबसे अच्छा है
    इस तरीके से आप अगर इसे हर रोज कर रहे होते हैं तो आपको एक न एक दिन income आना शुरू हो जाएगा और अगर एक बार शुरू हो जाता है तो income काफी ज्यादा दिनों तक आती रहती है क्योंकि आप जिस भी platform पर इस link को share किए हुए होते हैं बाद में ऐसा भी होता है कि उस पर कोई और भी आकर click करता है और करता है ऐसे में जहां आपने लिंक शेयर किए हुए हैं पहले से वहां से भी आप का product कोई ना कोई व्यक्ति खरीद रहा होता है
    यानी अगर आपने इस काम को पहले से ही कर रखा है तो आपको वहां पर सिर्फ देखने की जरूरत है वहा link है या नहीं बाकी उसके बाद जितने भी लोग हैं उस link पर click करते रहेंगे आपको वहां से income हमेशा होती ही रहेगी और आपका पैसा भी हमेशा बनता रहेगा तो दोस्तों है ना काफी मजेदार

    meesho app को बेहतरीन कैसे बनाएं (about meesho app)

    1. दोस्तों यह बात ध्यान रखें कि आपको मैं meesho पर हर दिन आना है और हर रोज 2 से 3 घंटे आपके इस पर काम करना है
    2. meesho पर आप जिस भी product को बेच रहे हैं उसे ध्यान से देखें और सबसे पहले उन्हें share करें जो इस product को ले सकते हैं या जिन्हें यह product पसंद है और फिर इसके बाद सभी platform पर जरूर share करें जो नहीं खरीदते हैं वह भी किसी और के लिए जरूर खरीदेंगे
    3. दोस्तों जितने भी platform में सभी पर आपको इस link को share करना है और नए नए तरीके से आपको किसी न किसी platform पर इसे डालना है
    4. जो भी नया product आता है उसे जरूर share करें और अगर किसी दिन कोई नया product नहीं आता है तो आप को अपने उस list में दिए गए किसी भी product की link आपको share करनी है
    5. business में कौन सी व्यक्ति कौन सा product खरीदने का कुछ भी पता नहीं होता है इसलिए आपके साथ रहने वाले या आपके घर में ही रहने वाले लोगों को भी इस product को जरुर शेयर करें
    6. facebook ग्रुप काफी अच्छा और काफी ज्यादा populer ग्रुप है इसमें आप किसी भी व्यक्ति को जोड़ सकते हैं जिसे आप जानते भी नहीं हैं और कोई भी व्यक्ति इस ग्रुप में खुद भी शामिल हो सकता है और इस प्रोडक्ट को वह खरीद सकता है
    दोस्तों उम्मीद है आप जान चुके हैं कि meesho app क्या है और यह किस तरह online तरीके से आपको पैसे कमाने में मदद करता है आपको और भी कोई जुड़ा हुआ सामान है तो हमें जरूर पूछें और आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमें बताएं
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Share This Article
    Facebook Twitter Whatsapp Whatsapp Email

    आपके लिए खास

    Tech

    जिओ का धांसू प्लान लांच : Jio 123 Reacharge Plan में मिलेंगे ये फायदे

    Automobile

    धांसू लुक और कीमत के साथ लांच हो रही हैं Yamaha की R15 बाइक

    Honda Dio 125
    Automobile

    इस दिवाली घर ले जाए Honda Dio 125 का ये शानदार स्कूटर, कीमत सिर्फ इतनी

    Bajaj Pulsar N125
    Automobile

    दिवाली पर लांच हुई Bajaj Pulsar N125 बाईक , 80 km का माइलेज और धांसू फीचर

    Motovolt URBN E Bike
    Automobile

    Motovolt ने लॉन्च करी 90KM Range के साथ आने वाली इलेक्ट्रिक बाइक, कम कीमत में ज्यादा रेंज

    Jio Recharge Plan
    Latest

    Jio Recharge Plan: Jio ने जारी किया दिवाली के शुभ अवसर पर बेहतरीन प्लान

    You Might Also Like

    LatestTech

    आ गया JIO अपनी औकात पर फिर से लांच किया 239 Recharge Plan

    August 29, 2024

    IPL Match Free me Live Kaise dekhe – IPL 2022

    September 9, 2021

    DP Ka Full Form क्या होता हैं ? हिंदी में जाने

    January 7, 2022

    Ipl Match Live Kaise Dekhe Free Me

    March 26, 2022
    © AskMeindia. All Rights Reserved.
    • About Us
    • Privacy Policy
    • Terms and Conditions
    • Contact
    Welcome Back!

    Sign in to your account