Realme अपने नये 5G स्मार्टफोन के साथ धूम मचने के लिए तेयार हैं.हाल ही में realme ने अपनी realme 12 सीरीज का realme 12 5G को भारतीय बाजार में लांच कर दिया हैं. कम्पनी अपने यूजर के लिए समय समय पर लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ स्मार्टफोन लांच करती रहती हैं. इस बार realme युवाओं के साथ – साथ सभी आयु वर्ग का ख्याल रखते हुए एक बजट स्मार्टफोन लांच किया हैं. आज हम realme 12 5G के बारे में डिटेल्स से जानकारी प्राप्त करेंगे
Realme 12 5G Design and Display
Realme हमेशा से ही अपने स्टाइलिश डिजाईन के लिए जाना जाता रहा हैं. Realme 12 5G में 6.5 इंच की 120Hz रेफेरेश रेट वाला अमोलेड डिस्प्ले दिया हैं. साथ ही इसका ब्राइटनेस लेवल भी बहुत शानदार हैं जो धुप में भी स्क्रीन पर आसानी से देखा जा सकता हैं. वही इसमें बेक पैनल पर प्रीमियम लुक देने के लिए गिलास की फिनिशिंग डी गई हैं.
Realme 12 5G Camera Features
Realme 12 5G smartphone के कैमरा कॉलिटी की अगर बात करे तो इसमें आपको ये फ़ोन में 50 Megapixel का प्राइमरी कैमरा 8 Megapixelcamera wide angle sensor lens के साथ में 2 Megapixel की लेंस भी दिया गया हैं। सेल्फी के लिए इसमें 16 MP का पावरफुल कैमरा दिया गया हैं.
Realme 12 5G बैटरी
जो लोग फ़ोन का प्रतिदिन बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं उनको ध्यान में रखते हुए कम्पनी ने इसमें 5000mah नॉन रिमूवेबल की पावरफुल बैटरी दी हैं. काफी हार्ड उपयोग करने के बाद भी इसमें 1 दिन तक इस्तेमाल किया जा सकता हैं. साथ ही इसमें चार्जिंग के लिए 45W SUPERVOOC चार्जर भी दिया गया हैं
Realme 12 5G परफोर्मेंस
अगर Realme 12 5G smartphone के ओवर आल परफोर्मेंस की बात करे तो इसमें मीडिया टेक का 6100+ का 6nm octa core प्रोसेसर दिया गया हैं. एक बजट फोन के हिसाब से यह एक बहुत बढ़िया स्मार्टफोन हैं. यह स्मार्टफोन दो वैरिएंट में उपलब्ध हैं.
यह भी पढ़ें
- 108 मेगापिक्सल कैमरा और इन धांसू फ़ीचर्स के साथ लांच किया OnePlus ने सस्ता 5G स्मार्टफोन
- Oppo ने लॉन्च किया सबसे सस्ता 4k Ultra रिकॉर्डिंग वाला स्मार्टफोन : जानें खास फीचर्स
- Mahendra Bolero New: भारत की पसंदीदा एसयूवी
Realme 12 5G Price
अगर इसके इंडिया में प्राइस की बात करें तो 6+128GB वाले वैरिएंट की कीमत 16999 रूपये हैं जबकि 8+128GB वाले वैरिएंट की कीमत 17999 रूपये हैं. अगर आप इसे फ्लिप्कार्ट के माध्यम से खरीदते हैं तो 2000 रूपये तक बैंक डिस्काउंट भी प्राप्त कर सकते हैं.