रियलमी जल्द ही अपनी पुरानी P सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली हैं। कम्पनी इसे Realme P2 Pro के नाम से लांच करेगी। रियलमी ने इससे पहले P सीरीज को लॉन्च किया था। इस सीरीज में फिलहाल Realme P1 5G और Realme P1 Pro 5G फोन आते हैं। अब कंपनी जल्द ही अपनी P सीरीज का नया स्मार्टफोन P2 प्रो को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
हाल ही एक लीक में बताया गया था कि इस फोन को BIS यानी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स ने स्वीकार कर दिया है। अब 91 मोबाइल्स की एक रिपोर्ट में इस अपकमिंग फोन के खास फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में बताया गया है। आइए जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में
Realme P2 Pro फीचर्स
एक रिपोर्ट के अनुसार कम्पनी इसमे realme13 Pro के जैसे फ़ीचर्स दे सकती है। वही इस स्मार्टफोन को कंपनी चार अलग – अलग वेरिएंट में पेश कर सकती हैं।
Display
अगर इसकी डिस्प्ले की बात करे तो P2 pro में 6.7 इंच का AMOLED FHD+ डिस्प्ले दे सकती है। जो कि 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
Processor
लीक के अनुसार प्रोसेसर के तौर आपको इस फोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 देखने को मिलेगा। इससे आपका स्मार्टफोन गेमिंग को और भी स्मूथ बना देगा।
Camera
अगर आप फोटोग्राफी के लिए फोन खरीद रहे हैं तो इसमें 50 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के बारे बताया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। साथ इसमे आपको AI कैमरा फ़ीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं।
Battery
बैटरी की लाइफ बढ़ाने के लिए रियलमी अपने इस फोन में 5500mAh की बैटरी दे सकती है। साथ ही इसमे 67W का फास्ट चार्जिंग भी दिया जाएगा।
Storage
कम्पनी इसे 4 वैरिएंट में लाने वाली हैं जिसमे 8GB+128GB, 8GB+256GB, 12GB+256GB और 12GB+512GB के स्टोरेज में आ सकता है।