HSRP New Traffic Rule : अगर आपने नए सड़क नियमों के तहत आपके वाहन पर HSRP नम्बर प्लेट नहीं लगाई तो कट जाएगा 5,000 रुपए का चालान। इसके लिए दिसंबर में ही परिवहन मंत्रालय की ओर से इसे लगवाने की आखिरीH तारीख 31 जुलाई 2024 निर्धारित कर दी गई थी।
HSRP Rule 1 अगस्त से हुआ लागू
HSRP का नया नियम 1 अगस्त से लागू हो गया हैं अगर आपने भी अपने वाहन पर HSRP नम्बर प्लेट नही लगवाई है तो तुरंत लगवा ले नही तो आपके भी कट सकता है 5000 का चालान। क्या है HSRP new rule जानने के लिए इसे पूरा पढ़ें।
क्या है HSRP New Traffic Rule
HSRP प्लेट यानी HighSecurity Registration Plates। यह नम्बर प्लेट एक तरह से3 हाई सिक्योरिटी प्लेट है जिसे विशेष प्रकार की कोडिंग ओर होलोग्राम के साथ डिज़ाइन किया गया हैं। इस नम्बर प्लेट से वाहनों को आसानी से ट्रैक किया जा सकता हैं। जिनका प्रचलन बढ़ने से आपराधिक मामलों में वाहनों को आसानी से ट्रैक कर पाएंगे।
बिना HSRP नम्बर वाले वाहनों पर पुलिस की सख़्ती
1 अगस्त से HSRP NEW RULE लागू होने के बाद अब पुलिस ने उन वहनों पर सकती करनी शुरू कर दी है जिन्होंने 31 जुलाई HSRP प्लेट नही लगवाई। पुलिस की कार्यवाही से बचने के लिए तुरंत अपने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी प्लेट लगवा लें।
Registration शुल्क कितना देना होगा
- दो पहिया वाहनों के लिए 425 रुपए।
- कार के लिए 650 रुपए है।
- मध्यम और भारी वाहनों के लिए 730 रुपए का शुल्क लिया जाता है।
- वहीं कृषि कार्य से जुड़े ट्रैक्टर के लिए 495 रुपए देने होंगे है।
HSRP के लिए आवेदन कैसे करें
HSRP PLATE के लिए आवेदन करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें-
- सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट siam.in पर जाना होगा।
- यहां अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर, चेसिस नंबर और इंजन नंबर के साथ पता और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- अब कैप्चा भरने के बाद आपको फिटमेंट सेंटर और appointment slot चुने।
- बुकिंग के लिए ऑनलाइन मोड से पेमेंट करें।
- HSRP आपके नजदीकी डीलर के यहां भेजते समय SMS प्राप्त हो जाता है, कि आपका नंबर प्लेट पहुंचने वाला है।
इस तरह से आप अपने वहांन पर HSRP के लिये आवेदन कर सकते हैं।