Jio Bharat 5G Smartphone Launch : Jio जल्द ही भारत में अपना 5G Smartphone Launch कर सकता हैं ऐसी खबरे सामने आ रही हैं. जिओ के रिचार्ज दरों में इजाफा होने के बाद अधिकतर यूजर BSNL का रुख कर रहे हैं इसी को देखते हुए jio अब अपना खुद का Jio 5G Smartphone Launch लांच करने की तेयारी कर रहा हैं. Jio इसे बेहतरीन फीचर के साथ लेन वाला हैं. Jio की तरफ से आने वाले इस स्मार्टफोन को Jio bharat 5G नाम दिया गया हैं.
Jio Bharat 5G Smartphone Features
अगर हम बात करें जिओ की तरफ से आने वाले इस 5G स्मार्टफोन की तो बताया जा रहा हैं कि यह एक फुल पैक विथ फीचर स्मार्टफोन होगा. चलिए जानते हैं इसके लीक से प्राप्त Jio bharat 5G Smartphone के फीचर्स के बारे में-
Display
Jio bharat 5G स्मार्टफोन के डिस्प्ले को लेकर खबर हैं कि इसमें 6.7 इंच का सुपर अमोलेड दिया जा सकता हैं जो कि120Hz रिफ्रेशरेट के साथ आएगी. वही अगर इसके स्क्रीन रेज्यूलेशन की बात करें तो यह 2400 x 1080 पिक्सेल में डी गई हैं. वही इसमें इनबिल्ट फिंगर सेंसर दिया जा सकता हैं.
Processor
Jio Bharat 5G के प्रोसेसर की बात करें तो इसको लेकर खबर हैं की इसमें mediatek का dimensity 9000 वाला लेटेस्ट प्रोसेसर होगा. Mediatek dimensity 9000 का यह प्रोसेसर Snapdragon 8 2nd जनरेशन के समान हैं.
Battery
अक्सर देखा गया हैं कि कई स्मार्टफोन में बैटरी को लेकर दिक्कत रहती है ऐसे में अगर यह फोन मार्किट में लांच होता है तो यह दिक्कत कम हो सकती हैं. Jio Bharat 5G फोन 6000mAh की बैटरी के साथ लांच हो सकता हैं. इस फ़ोन में पॉवर सप्लाई के लिए 120watt का फ़ास्ट चार्जर दिया जायेगा जिससे यह फ़ोन मात्र 40 मिनिट में फुल चार्ज हो जायेगा.
Storage
अगर स्टोरेज की बात करे तो यह स्मार्टफ़ोन तीन अलग अलग वैरिएंट में लांच होगा. जो कि 8 GB रैम और 128 GB , 12GB रैम और 256GB , 16GB रैम और 512GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता हैं. साथ ही इसमें ड्यूल 5G सिम के स्लॉट दिए जायेंगे.
Camera
Jio Bharat 5G के कैमरे के बात करे तो इसके बेक पैनल पर ट्रिपल कैमरा स्लॉट दिया जायेगा जिसमे प्राइमरी कैमरा 100MP का वही 16MP का वाइड एंगल कैमरा दिया गया हैं वही इसमें 4MP का माइक्रो कैमरा दिया गया हैं. अगर इसके सेल्फी कैमरे की बात करे तो इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जायेगा. इस फ़ोन की मदद से आप 4K में विडियो रिकॉर्डिंग भी कर पाएंगे.
Price and Launch Date
आखिर में अगर हम इसके कीमत की बात करे तो जिओ इसे बहुत ही कम और अफोर्डेबल कीमत पर लांच कर सकता हैं. बताया जा रहा हैं कि जिओ के Base Variant की कीमत 12,999 रूपये हो सकती हैं . ऐसा माना जा रहा है कि जिओ इसे आने वाले सितम्बर माह के अंत तक लांच कर सकता हैं हालाँकि अभी तक jio की तरफ से इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नही की गई हैं.