Realme13 pro Plus : अगर आप एक बढ़िया स्मार्टफोन की तलाश कर हैं जो आपके बजट में फिट हो तो Realme 5G Smartphone आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता हैं। रियलमी ने हाल ही भारतीय बाजार में एक धमाकेदार फ़ोन लॉन्च किया है जिसमें शानदार फीचर्स और लंबी बैटरी फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।
अगर आप एक बजट 5G Smartphone की तलाश कर है तो आप इस realme का रुख कर सकते है तो चलिये जानते है Realme13 pro Plus के फीचर्स ओर कीमत के बारे में-
Realme 13 pro Plus Features की जानकारी
Realme 13 pro + एक शानदार फ़ोन है, जो कि आधुनिक फीचर्स से लैस हैं। यह स्मार्टफोन फ़ोन AI Features के साथ आता है तो चलिए जानते है इसके कुछ खास फीचर्स के बारे में
Realme 5G Smartphone Display
अगर हम बात करे Realme 13 Pro Plus के डिस्प्ले की तो इसमें 6.7इंच का सुपर अमलोड का curve डिस्प्ले दिया गया हैं जो कि 120Hz के रिफ्रेश के साथ आता हैं। वही अगर इसके रेजोल्यूशन की बात करे तो इसमें 1080×2412 पिक्सल दिया गया है। साथ ही इसके स्क्रीन में फिंगरप्रिंट सेंसर और इसमें Snapdragon 7s Gen प्रोसेसर दिया गया है।
Battery Life
Realme 13 Pro plus के बैटरी की बात किया जाए तो इसमे 5200mAh की लंबी बैटरी दी गई है। साथ ही इसमे चार्जिंग के लिए 80watt का चार्जर भी दिया गया है। इसकी बैटरी पूरे दिनआसानी से चल सकती हैं ।
Camera
Realme 13 pro + Camera Features : Realme 13 pro plus के कैमरे की बात किया जाए तो 50MP का मेन कैमरा और 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया हैं। इसके अलवा इसमे 8MP का डेप्थ सेंसिर भी दिया गया है। ये एक ट्रिपल कैमरा सेटअप है जो कि Ai फीचर्स के साथ आता है। वही इसमे 120x तक डिजिटल ज़ूम दिया गया है जिसकी मदद से आप dslr जैसी फ़ोटो क्लिक कर पाएंगे।
सेल्फी के लिए इसमे 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो कि बहुत बढ़िया फोटोज क्लिक करता हैं। इस मोबाइल से आसानी से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें
Storage and Price
अगर रियलमी 13 प्रो प्लस के वैरिएंट की बात करे तो इसमे आपको 8GB रेम और 256GB स्टोरेज, 12GB रेम 512GB स्टोरेज के में मिलते है। बेस वैरिएंट की कीमत 32999 है ऑफर में इसे आप आसानी से 31999 से लेकर 30999 तक मे मिल जाता हैं। वही अपने पुराने फ़ोन के एक्सचेंज पर 8000 तक कि छूट पा सकते हैं।