iQOO Z9s Pro Launch in india : अगर आप एक बेहतरीन 5G बजट स्मार्टफोन के लिए देख रहे है iqoo आपके लिए लेकर आ रहा Z9s को बहुत ही कम कीमत पर। जी हां iQOO इसी महिने की 21 अगस्त को भारत मे लांच करने जा रहा हैं।
इसकी जानकारी iQOO इंडिया के सीईओ निपुण मार्या ने X.com के ज़रिए की। टीज़र में Z9s Pro को दिखाया गया है जिसमें कर्व्ड स्क्रीन होगी। तो चलिए जानते है iQOO Z9s ओर iQOO Z9s Pro के बारे में
iQOO Z9s Pro और iQOO Z9s के featurs
अभी हाल ही में iQOO Z9s Pro को गीकबेंच पर स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट और 12GB रैम के साथ देखा गया था। वही अगर इसके डिस्प्ले की बात करे तो इसमें 6.78-इंच का AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ़्रेश रेट के साथ दिया गया हैं । कैमरे के लिए इसमें Sony LYT-600 सेंसर वाला 50MP मेन कैमरा और 5,500 mAh की बैटरी के साथ लॉन्च होने की भी उम्मीद है।
iQOO Z9s Series Price
Z9s Pro के भारत में 24,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च होने की उम्मीद है। सीरीज़ में ज़्यादा किफ़ायती एंट्री – iQOO Z9s में डाइमेंशन 7300 चिपसेट और 19,999 रुपये की कीमत पर लांच होने की उम्मीद है।
ऐसी ही जानकारी सबसे पहले पाने के लिए विजिट करते रहे Askmeindia.in को।